प्रगति यात्रा पर निकले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचेंगे भागलपुर, दे सकते हैं करोड़ों की सौगात

भागलपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को भागलपुर में होंगे। सीएम नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। इस दौरान वो जिले को बड़ी सौगात भी दे सकते हैं।

मुख्यमंत्री नीतीश के भागलपुर दौरे के कारण जिले को करोड़ों की कई सौगात मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी संभावित यात्रा शामिल है। जिसे लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।

भागलपुर के जिलाधिकारी नवल किशोर चौधरी ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि भागलपुर जिले के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी की बात है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पर आ रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि जिले को कई सौगातें मिलेंगी। जिले के लोगों के लिए बहुत बड़ा अवसर है।

उन्होंने बताया कि पीएम मोदी भी भागलपुर आएंगे। उन्होंने कहा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा के अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा भी आगामी 24 फरवरी को निर्धारित है। इसको लेकर हम लोगों की टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का शुरुआती तीन चरण समाप्त हो गया है। अब वो चौथे चरण की शुरुआत 1 फरवरी से भागलपुर जिले से करने वाले हैं। इस दौरान सीएम नीतीश जिले में करोड़ों रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, वहीं, भागलपुर में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। इस दौरान अधिक संख्या में पार्टी के कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। सीएम नीतीश की भागलपुर यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

Related Articles

Back to top button