इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 में बढ़त को दोगुना करने पर भारत की नजर
भारत बनाम इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला शनिवार (25 जनवरी) को चेन्नई के एमएस चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। कोलकाता में खेले गए पहले टी20 को 7 विकेट से जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।

भारत की नजरें अब चेन्नई टी20 को भी अपने नाम कर बढ़त को दोगुना करने पर होगी। टीम इंडिया 7 साल के लंबे इंतजार के बाद चेपॉक में टी-20 खेलने वाली है। पिछली बार 2018 में भारत का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था, जहां रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
7 साल पहले जब भारतीय टीम यहां खेली थी तो रोहित शर्मा ने टीम की अगुवाई की थी, वहीं शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी टीम का हिस्सा थे। हालांकि 2018 से 2025 तक स्क्वॉड पूरी तरह से बदल गया है। सिर्फ वॉशिंगटन सुंदर ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो 2018 और 2025 के स्क्वॉड का हिस्सा हैं।
रोहित शर्मा जहां टी20 क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, वहीं शिखर धवन और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया है। मनीष पांडे, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, शहबाज नदीम और उमेश यादव भारतीय टी20 सेटअप का हिस्सा नहीं हैं।
भारत (2018 टी20 स्क्वॉड): शिखर धवन, रोहित शर्मा (C), केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, क्रुणाल पंड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, शहबाज नदीम, उमेश यादव
भारत (2025 टी20 स्क्वॉड): अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, वाशिंगटन सुंदर , ध्रुव जुरेल, हर्षित राणा
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में भारत ने अभी तक सिर्फ दो टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था, वहीं 2018 में भारत वेस्टइंडीज से जीता था।