Trending
महिला हॉकी इंडिया लीग : दिल्ली एसजी पाइपर्स ने ओडिशा वारियर्स को हराकर पाई राहत
एलोडी पिकार्ड के शानदार प्रदर्शन से दिल्ली एसजी पाइपर्स ने गुरुवार को महिला हॉकी इंडिया लीग में ओडिशा वारियर्स के खिलाफ शूटआउट में 3-2 से सांत्वना जीत दर्ज की। नियमित 60 मिनट तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं।

दिल्ली एसजी पाइपर्स ने कप्तान नवनीत कौर (28वें मिनट) के पेनल्टी स्ट्रोक से पहला गोल किया जिसके बाद ओडिशा वारियर्स ने यिब्बी जेनसन (35वें मिनट) के पेनल्टी कॉर्नर से बराबरी कर ली।
दिल्ली एसजी पाइपर्स ने छह मैचों में पांच अंक लेकर चार टीमों के टूर्नामेंट में सबसे निचले स्थान पर रहते हुए अपना अभियान समाप्त किया। ओडिशा वारियर्स छह मैचों में 11 अंक लेकर तालिका में शीर्ष पर है।