‘तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने दूंगा’, शपथ से पहले डोनाल्ड ट्रंप ने दिखाए सख्त तेवर, अमेरिका को फिर से महान बनाने का किया वादा

शपथ ग्रहण से पहले ही ट्रंप ने साफ कर दिया कि वह अगले साल अमेरिका को कैसे चलाने वाले हैं. ट्रंप राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले दुनियाभर के कई देशों में चल रहे युद्ध से लेकर अमेरिका में बदलाव लाने तक कई बातें कहीं.
अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले ही डोनाल्ड ट्रंप ने एलान कर दिया कि वह किसी हाल में तीसरा विश्व युद्ध नहीं होने देंगे. राजधानी वॉशिंगटन डीसी में शपथ से पहले विजयी रैली को संबोधित करते हुए डोनाल्ड ट्रंप के कड़े तेवर देखने को मिले. जिससे दुनियाभर पर असर पड़ेगा. फिर चाहे वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहा युद्ध हो या फिर इजराइल-हमास के बीच जारी जंग.
शपथ ग्रहण समारोह से पहले वॉशिंगटन में औपचारिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई. इस दौरान ट्रंप ने मेक अमेरिका ग्रेट अगेन (MAGA) रैली को संबोधित किया. हजारों दर्शकों से भरे स्टेडियम में ट्रंप ने कहा कि, “हम अपने देश को पहले से कहीं अधिक महान बनाने जा रहे हैं. हम कल दोपहर (20 जनवरी) को अपने देश को उसका गौरव वापस लौटाने जा रहे हैं.”
बाइडेन के शासन पर उठाए सवाल
डोनाल्ड ट्रंप ने आगे कहा कि, ‘अमेरिका में पतन के 4 लंबे वर्षों का पर्दा गिर चुका है. हम अमेरिकी शक्ति और समृद्धि, सम्मान और गौरव के एक नए दिन की शुरुआत कर रहे हैं.’ ट्रंप ने डेमोक्रेट खेमे के बाइडन प्रशासन के कार्यकाल पर भी हमला किया. उन्होंने कहा कि, ‘हम हमेशा के लिए, एक असफल, भ्रष्ट राजनीतिक प्रतिष्ठान के शासन को समाप्त करने जा रहे हैं. हम इसे अब और बर्दाश्त नहीं करेंगे हैं.’ वॉशिंगटन में आयोजित विक्ट्री रैली में अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क भी शामिल हुए. इनके अलावा एक्टर जॉन वोइट और संगीतकार किड रॉक समेत कई सेलिब्रिटी भी मौजूद रहे.
स्कूलों में देशभक्ति को करेंगे बहाल ट्रंप
इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के बच्चों में देशभक्ति की भावना को बढ़ाने की भी बात कही. ट्रंप ने कहा कि, ‘हम अपने स्कूलों में देशभक्ति को बहाल करने जा रहे हैं, अपनी सेना और सरकार से कट्टरपंथी वामपंथी विचारधाराओं को बाहर निकालेंगे. हम अमेरिका को फिर से महान बनाने जा रहे हैं.”
‘ये अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन’
विक्ट्री रैली के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी को मिली जीत का भी जिक्र किया. ट्रंप ने कहा कि, 75 पहले अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा राजनीतिक आंदोलन देखने को मिला. हमने अपने देश की अब तक की सबसे बड़ी राजनीतिक जीत हासिल की है.” ट्रंप ने कहा कि हमने चुनाव में सभी 7 स्विंग स्टेट को बड़े नंबरों के साथ जीता.