Trending

सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जला कर साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) ने महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से दी राहत

(ब्यूरो) : पत्रकारों के शीर्ष संगठन साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन (CJA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाश्वत तिवारी के निर्देश पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शीबू खान, प्रदेशाध्यक्ष शहंशाह आब्दी द्वारा यूपी में जारी भीषण ठंड को देखते हुए आमजनमानस को, विशेषकर महाकुंभ, प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाया गया। इस दौरान पत्रकारों के साथ ही स्थानीय पुलिस व अन्य लोगों ने इस कार्य की भूरि – भूरि प्रशंसा की है। ये अलाव थाना सुल्तानपुर घोष क्षेत्र के चौकी चौराहा, अल्लीपुर बाजार, सुल्तानपुर घोष चौराहा तथा कस्बा प्रेमनगर सहित अन्य स्थान पर जलवाए गए हैं।

इंसानियत और समाजसेवा के मनोभाव से साइबर जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने आगे भी महाकुंभ जाने वाले मार्ग सहित अन्य इलाकों में भी जलव जलते रहने का निर्णय लिया है। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी प्रदीप कुमार, खागा तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु मौर्या, ऐरायां ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास एवं ऐरायां ब्लॉक महासचिव मेराज अहमद सहित अन्य पत्रकार व आमजन उपस्थित रहे हैं।

Related Articles

Back to top button