Trending

संन्यास के ऐलान से पाक गेंदबाज इहसानुल्लाह का यू टर्न

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने मंगलवार को पाकिस्तान सुपर लीग से संन्यास का ऐलान करके सभी को चौंका दिया। हालांकि अगले कुछ घंटे के बाद तेज गेंदबाज को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने संन्यास से यू टर्न ले लिया।

इहसानुल्लाह का मानना है कि उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान जल्दबाजी में किया और वह पाकिस्तान सुपर लीग के ड्राफ्ट में नजरअंदाज किए जाने से नाराज थे।

साभार : गूगल

22 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कहा है कि उन्होंने गुस्से में आकर यह निर्णय लिया था और उसने अपने फैसले के लिए माफी मांगी। इहसानुल्लाह ने पाकिस्तान सुपर लीग सीजन 10 के ड्राफ्ट से बाहर होने के बाद आधिकारिक तौर पर पीएसएल से संन्यास की घोषणा की थी।

तेज गेंदबाज का मानना है लगातार प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वो पहचान नहीं मिली, जिसके वह हकदार हैं। इहसानुल्लाह ने इंटरव्यू में अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह फैसला भावनाओं में बहकर नहीं, बल्कि सोच-समझकर लिया है।

इहसानुल्लाह ने कहा, ”संन्यास लेने का कोई प्लान नहीं है। मैंने भावनाओ में बहकर कल ये ऐलान किया था। जब मैं पीएसएल ड्राफ्ट में चुना नहीं गया था, तो मेरे दोस्त और परिवार ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था और मैंने इसी वजह से संन्यास की घोषणा कर दी थी।

इहसानुल्लाह ने मुल्तान सुल्तान के लिए खेलते हुए पीएसएल 8 में 22 विकेट झटके थे। उनको इस शानदार प्रदर्शन का इनाम भी मिला और वह पाकिस्तान की टी20 इंटरनेशनल टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे।

उन्होंने मार्च 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ डेब्यू किया। उसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेले। इसके बाद उन्हें वनडे टीम में भी शामिल किया गया। हालांकि कोहनी की चोट के कारण उनकी फिटनेस खराब हुई और उनके रिहैब को लेकर भी काफी विवाद हुआ था।

Related Articles

Back to top button