महाभियोग के बाद गिरफ्तार किए गए राष्ट्रपति यूं सूक येओल, कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने की कार्रवाई

 दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल को बुधवार सुबह कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले उनके खिलाफ महाभियोग लाया गया. बता दें कि साउथ कोरिया के इतिहास में राष्ट्रपति येओल की गिरफ्तारी एक अभूतपूर्व घटना है. जिसका देश की राजनीति पर गहरा प्रभाव देखने को मिल सकता है. येओल को गिरफ्तार करने से पहले सैकड़ों भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ताओं और पुलिस ने सप्ताह भर से चल रहे गतिरोध को खत्म करने के लिए राष्ट्रपति भवन परिसर पर छापेमार कार्रवाई की.

राष्ट्रपति यूं सूक येओल पर लगाए गए ये आरोप

बता दें कि दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल ने पिछले महीने देश में मार्शल लॉ लागू करने की घोषणा की थी. उसके बाद ही देश उनके खिलाफ विद्रोह तेज हो गया. राष्ट्रपति येओल पर भ्रष्टाचार, सत्ता का दुरुपयोग और अन्य अनियमितताएं में शामिल होने जैसे कई गंभीर आरोप लगाए गए. उसके बाद संसद में महाभियोग प्रस्ताव पास होने के बाद कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बुधवार को उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी से देश की राजनीति में हलचल मच गई.

राष्ट्रपति येओल की जमकर हुई आलोचना

बता दें कि महाभियोग का सामना कर रहे दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सूक येओल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल किया और देश में मार्शल लॉ लागू करने की कोशिश की. जिसके चलते उन्हें घरेलू ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तीखी आलोचना का सामना करना पड़ा. बता दें कि राष्ट्रपति येओल पर महाभियोग के बाद से ही देश में अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया. उसके बाद बुधवार को आखिरकार उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. जिससे हालात और खराब हो गए.

Related Articles

Back to top button