Trending

सशस्त्र बल भूतपर्व सैनिक दिवस समारोह 14 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा

लखनऊ: सूर्या कमान, भारतीय सेना 14 जनवरी, 2025 को सूर्या ऑडिटोरियम, लखनऊ छावनी में सशस्त्र बल भूतपर्व सैनिक दिवस समारोह का आयोजन कर रही है। यह कार्यक्रम सुबह 9:30 बजे मध्य कमान के स्मृतिका युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि के साथ शुरू होगा। इसके बाद सूर्या ऑडिटोरियम में पूर्व सैनिकों को सम्मानित किया जायेगा।

सूर्या कमान लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले सभी सशस्त्र बलों के पूर्व सैनिकों को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सादर आमंत्रित करता है। सभी पूर्व सैनिकों से अनुरोध है कि वे वेटेरन्स सेल, मध्य यूपी सब एरिया (मुप्सा), लखनऊ को टेलीफोन नंबर 7275354314 के माध्यम से आरएसवीपी करें।

पूर्व सैनिकों के निस्वार्थ कर्तव्य और राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान के सम्मान और शहीदों के परिजनों के प्रति एकजुटता के प्रतीक के रूप में सशस्त्र बल भूतपर्व सैनिक दिवस मनाया जाएगा। भूतपर्व सैनिक दिवस भारतीय सशस्त्र बलों के पहले कमांडर-इन-चीफ, फील्ड मार्शल केएम करियप्पा, ओबीई द्वारा प्रदान की गई सेवाओं की स्मृति में मनाया जाता है। वे 1953 में इसी दिन सेवानिवृत्त हुए थे।

Related Articles

Back to top button