Trending

राष्ट्रीय मुक्केबाजी : सचिन सिवाच व लक्ष्य चाहर सहित सेना के नौ मुक्केबाज सेमीफाइनल में

सचिन सिवाच और लक्ष्य चाहर सहित सेना खेल संवर्धन बोर्ड के नौ मुक्केबाजों ने आठवीं एलीट पुरुष राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप के पांचवें दिन सेमीफाइनल में पहुंचे।

साभार : गूगल

पूर्व विश्व युवा चैंपियन सिवाच ने लाइटवेट (55-60 किग्रा) वर्ग में हिमाचल प्रदेश के आशीष कुमार पर 5-0 से जीत दर्ज की, जबकि एशियाई खेलों में भाग ले चुके चाहर ने भी लाइट हैवीवेट (75-80 किग्रा) वर्ग में जीत के साथ अंतिम चार ने अपनी जगह बनाई।

सचिन और चाहर के अलावा एसएससीबी के अन्य मुक्केबाजों में जदुमणि सिंह मंडेंगब्रम (फ्लाईवेट), पवन बर्त्वाल (बैंटमवेट), हितेश (लाइट मिडिलवेट), दीपक (वेल्टरवेट), जुगनू (क्रूजरवेट), विशाल (हैवीवेट), और गौरव चौहान (सुपर हैवीवेट) हैं।

वेल्टरवेट (60-65 किग्रा) वर्ग में मौजूदा चैंपियन शिव थापा ने मणिपुर के हेनथोई मायेंगबाम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उनका सामना हिमाचल प्रदेश के अविनाश जामवाल से होगा। जामवाल ने क्वार्टर फाइनल के अन्य मुकाबले में हरियाणा के अंशुल को हराया।

Related Articles

Back to top button