Trending

10,000 रन पूरा नहीं करने पर छलका स्टीव स्मिथ का दर्द

स्टार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 10000 रन पूरा करने के काफी करीब आ गये थे हालांकि आखिरी मैच में वह सिर्फ एक रन से ये उपलब्धि हासिल करने से चूक गये।

दस हजार रन के करीब पहुंचे स्मिथ ने माना है कि एक रन से चूकने से उन्हें काफी तकलीफ हुई लेकिन उन्होंने कहा कि मैच और सीरीज में नतीजा अपने इच्छा के मुताबिक होना ज्यादा महत्वपूर्ण था।

साभार : गूगल

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में स्मिथ के बल्ले से रन नहीं निकले थे। हालांकि तीसरे और चौथे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी में अहम भूमिका निभाई।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर आखिरी मैच के दौरान वह 10000 रन पूरा करने से सिर्फ एक रन से चूक गये थे। उन्हें आखिरी पारी में प्रसिद्द कृष्णा ने आउट किया। यदि ऐसा होता तो वह एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाते।

स्टीव स्मिथ ने कहा, ”सब अच्छा (10000 टेस्ट रन ना पूरा करने पर) है। अंत में हमें मनचाहा नतीजा मिला और यही हमें चाहिए था। एक रन से उस समय तकलीफ हुई थी, लेकिन सब अच्छा है। अच्छा होता अगर में अपने होम ग्राउंड पर दोस्तों और परिवार के सामने वो एक रन बना लेता लेकिन उम्मीद है कि गाले में मैं वो एक रन बनाने में कामयाब हो जाऊंगा।”

Related Articles

Back to top button