Trending

डोप टेस्ट में नाकाम, धाविका अर्चना जाधव पर अस्थायी निलंबन

डोप टेस्ट में नाकाम रहने की वजह से भारत की लंबी दूरी की धाविका अर्चना जाधव को एथलेटिक्स इंटीग्रिटी यूनिट का अस्थायी निलंबन झेलना होगा। जाधव ने अक्टूबर 2024 में दिल्ली हाफ मैराथन में महिलाओं की रेस में भाग लिया था जिसमें वह चौथे स्थान पर रही थी।

साभार : गूगल

एआईयू के अनुसार जाधव के नमूने में प्रतिबंधित ओक्सांड्रोलोन पाया गया है। एआईयू ने एक्स पर लिखा,‘‘एआईयू ने अर्चना लक्ष्मण जाधव (भारत) को उनके नमूने में ओक्सांड्रोलोन पाये जाने के कारण अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है।’’ इसमें आगे कोई जानकारी नहीं दी गई।

Related Articles

Back to top button