आईसीसी रैंकिंग : टॉप-10 में ऋषभ पंत की वापसी, जानें अन्य प्लेयर्स का हाल
आईसीसी की नई रैंकिंग में भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर से टॉप-10 में लौटे है। वे तीन स्थान की छलांग लगाकर 12वें से नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बुधवार को बैटर्स रैंकिंग में पंत के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर काबिज है। वहीं बॉलर्स टॉप-10 रैंकिंग में स्पिनर रवींद्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह अब नौवें स्थान पर आ गए हैं। बुमराह पहले पायदान पर मौजूद है।

ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्कॉट बोलैंड ने 29 स्थान की छलांग लगाई हैं। वह अब दसवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के आखिरी मुकाबले में ऋषभ ने पहले इनिंग में 40 और दूसरे इनिंग में 61 रन की तेज पारी खेली थी। जिससे रैंकिंग में उनकी रेटिंग 739 की हो गई है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान टेम्बा बावुमा ऑलटाइम हाई रेटिंग पर पहुंच गए हैं। उन्हें रैंकिंग में 3 स्थानों का उछाल मिला है। वह अब 769 की रेटिंग के साथ नंबर 6 पर पहुंचने में कामयाब हो गए हैं। बावुमा की कप्तानी में ही दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को लगातार दो टेस्ट मैच हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनाई।
बल्लेबाजों की रैंकिंग के टॉप-5 में बदलाव नहीं हुआ हैं। इंग्लैंड के जो रूट अभी भी नंबर वन पर है। उनकी रेटिंग 895 की है। इंग्लैंड के ही हैरी ब्रूक भी दूसरे नंबर पर हैं। उनकी रेटिंग 876 की है। न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन 867 की रेटिंग के साथ नंबर 3 पर हैं।
भारत के यशस्वी जायसवाल 847 की रेटिंग के साथ नंबर चार पर कायम हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड नंबर 5 पर हैं। उनकी रेटिंग 772 की है। श्रीलंका के कामिंडू मेंडिस को एक स्थान का उछाल मिला है। वे अब 759 की रेटिंग के साथ नंबर 7 पर पहुंच गए हैं।
ऑस्ट्रेलियन स्टीव स्मिथ को एक पायदान का नुकसान हुआ है। वह नंबर 8 पर आ गए हैं। उनकी रेटिंग 746 की है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल 725 की रेटिंग के साथ नंबर 10 पर बने हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 32 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहने वाले जसप्रीत बुमराह पहले स्थान पर काबिज हैं। वह करियर के बेस्ट रेटिंग 908 पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 841 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
ऑस्ट्रेलिया के पेसर स्कॉट बोलैंड, जो सिडनी टेस्ट में 9 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच थे। उन्होंने रिकॉर्ड 29 स्थान की छलांग लगाई है। वह अब दसवें पायदान पर पहुंच गए हैं। इंडियन लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ है। वह 745 रेटिंग के साथ नौवें स्थान पर मौजूद हैं।
आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडर्स रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले स्थान पर काबिज है। उनकी रैंकिंग 400 की हैं। साउथ अफ्रीका के मार्को यानसन को 2 स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 294 रैंकिंग के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
आखिरी की 4 पोजिशन पर इंग्लैंड के ऑलराउंडर्स का दबदबा हैं। पूर्व कप्तान जो रुट सातवें, गस एटिंकसन आठवें, बेन स्टोक्स नौवें और क्रिस वोक्स दसवें पायदान पर हैं।