राष्ट्रीय निशानेबाजी : वरुण तोमर सीनियर के साथ जूनियर में भी चैंपियन
67वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल में सीनियर और जूनियर वर्ग के खिताब जीतकर मौजूदा एशियाई चैंपियन वरुण तोमर ने सुर्खियां बटोरीं।

सेना के 21 वर्षीय निशानेबाज तोमर पिछले साल मामूली अंतर से पेरिस ओलंपिक खेलों में जगह बनाने से चूक गए थे। उन्होंने सीनियर वर्ग के फाइनल में धीमी शुरुआत से उबरते हुए सेना की अपनी टीम के साथी प्रद्युम्न सिंह को 0.8 अंक से पीछे छोड़कर अपना पहला राष्ट्रीय खिताब जीता।
राजस्थान के आकाश भारद्वाज ने कांस्य पदक जीता। तोमर ने इसके बाद जूनियर फाइनल में भी धीमी शुरुआत की लेकिन वह जल्द ही बढ़त बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के निखिल सरोहा को हराकर दोहरा खिताब जीता।
सीनियर वर्ग के फ़ाइनल में तोमर का स्कोर 238 था जबकि जूनियर वर्ग के फाइनल में उन्होंने इससे भी बेहतर प्रदर्शन करके 246.2 अंक बनाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रद्युम्न जूनियर वर्ग में तीसरे स्थान पर रहे।
युवा वर्ग के फाइनल में उत्तर प्रदेश के चिराग शर्मा ने अपने ही राज्य के 14 वर्षीय निशानेबाज देव प्रताप को 1.3 अंक के अंतर से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया। राजस्थान के मयंक चौधरी ने कांस्य पदक जीता। पिस्टल निशानेबाजी में हरियाणा 23 स्वर्ण पदक लेकर पहले, राजस्थान 22 स्वर्ण पदक के साथ दूसरे और महाराष्ट्र 13 स्वर्ण पदक लेकर तीसरे स्थान पर रहा।