Trending

बांग्लादेश की तरफ से घुसपैठ को लेकर ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

बीएस राय: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल पर बांग्लादेश से घुसपैठियों को भारत में घुसने देने का आरोप लगाया और बीएसएफ पर राज्य को अस्थिर करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

बनर्जी ने कहा कि उन्हें बीएसएफ के इस रवैये के पीछे “केंद्र सरकार की खाका” नजर आ रहा है।

राज्य सचिवालय में प्रशासनिक समीक्षा बैठक में उन्होंने आरोप लगाया, “हमें जानकारी मिली है कि बीएसएफ इस्लामपुर, सीताई, चोपड़ा और कई अन्य सीमावर्ती इलाकों से घुसपैठियों को भारत में घुसने दे रही है। बीएसएफ लोगों को प्रताड़ित भी कर रही है और राज्य को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है।”

उन्होंने दावा किया, “इसके पीछे केंद्र सरकार का खाका है। लेकिन गुंडे भारत में घुस रहे हैं। मैं सीमा के दोनों तरफ शांति चाहती हूं। पड़ोसी बांग्लादेश के साथ हमारे अच्छे संबंध हैं।”

उन्होंने डीजीपी राजीव कुमार को यह पता लगाने का निर्देश दिया कि घुसपैठिए कहां रह रहे हैं और कहा कि वह केंद्र को कड़े शब्दों में पत्र लिखेंगी।

“वे (बीएसएफ) इसके लिए तृणमूल कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं डीजीपी से कहूंगी कि पता लगाएं कि राज्य में प्रवेश करने के बाद ये घुसपैठिए कहां रह रहे हैं।”

Related Articles

Back to top button