सुनील गावस्कर से इस तरह मिले नीतीश रेड्डी के पिता व परिवार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन तक लग रहा था कि भारत के हाथ से ये मेलबर्न टेस्ट हाथ से निकल गया है लेकिन मैच के तीसरे दिन एक खिलाड़ी ने फिलहाल भारत को हार से जरूर बचाया।
दरअसल मेलबर्न के मैदान पर नीतीश रेड्डी के बल्ले से धमाकेदार रिकॉर्डतोड़ शतक जडक़र कंगारुओं को झटका दिया है। मेलबर्न टेस्ट बेहद रोमांचक दौर में है।
पहले दो दिन ऑस्ट्रेलिया की पकड़ रहने वाला टेस्ट अब ऑस्ट्रेलिया की पकड़ कमजोर पड़ती हुई नजर आ रही है। इसका सबसे बड़ा कारण नीतीश कुमार जिन्होंने पहली पारी में 114 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने दूसरी पारी में कंगारुओं को मुश्किल में डाल दिया है।
नीतीश कुमार के शानदार शतक के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि नीतीश रेड्डी के पिता मुत्याला रेड्डी ने अपने परिवार के साथ सुनील गावस्कर से मुलाकात की।
गावस्कर से मिलने के बाद रेड्डी के पिता मुत्याला काफी भावुक हो गए है और गावस्कर के पैरों को पकडक़र अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की चर्चा अब चारों तरफ हो रही है लोग इस वीडियो को देखकर अपनी प्रतिक्रिया दिल खोलकर दे रहे हैं।
वीडियो में नीतीश रेड्डी के पिचा मुत्याला रेड्डी, सुनील गावस्कर को साष्टांग प्रणाम करते दिखाई पड़ रहे हैं। इस दौरान गावस्कर उन्हें पकडक़र उठाते हैं और गले से लगा लेते हैं। इस वीडियो को देखकर फैन्स रिएक्ट कर रहे हैं।
उनके शतक के बाद उनकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि नीतीश रेड्डी की इस कामयाबी के पीछे उनके पिता का बहुत बड़ा योगदान है। एक पिता ने अपने बेटे के सपनों का उड़ान देने के लिए अपनी जिदंगी में बहुत कुछ उतार-चढ़ाव को देखा है।
जब नीतीश ने स्कॉट बोलैंड की गेंद पर 171 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा, तो स्टैंड में बैठे उनके पिता मुत्याला की आंखों में आंसू थे, आंसू का एक-एक कतरा नीतीश की कामयाबी की कहानी बता रहा है।
ये भी पढ़े : नीतीश रेड्डी की कामयाबी के पीछे पिता का बड़ा योगदान