Trending
किंग कप : लक्ष्य सेन खिताब से दो जीत दूर
भारत के लक्ष्य सेन ने शुक्रवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन गेम में एंगस एनजी का लोंग को हराकर शुरूआती किंग कप इंटरनेशनल बैडमिंटन ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक से चूकने वाले बारहवीं रैंकिंग के लक्ष्य ने 30 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को 10-21, 21-13, 21-13 से हराया। 23 वर्षीय लक्ष्य ने धीमी शुरूआत की लेकिन एक बार वह लय में आ गये तो उन्होंने अगले दो गेम जीतकर 17वीं रैंकिंग के खिलाड़ी को हराया।