चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय की बढ़ीं मुश्किलें, घर पर ED की रेड, बेंगलुरु-दिल्ली में भी छापेमारी
LJP (RV) के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के करीबी हुलास पांडेय के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी हुई है. हुलास पांडेय के ठिकानों पर ये छापेमारी अभी जारी है.
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता हुलास पांडेय की मुश्किलें बढ़ गई हैं. उनके तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रेड पड़ी है. ये छापेमारी हुलास पांडेय के पटना स्थित घर, दिल्ली और बेंगलुरु स्थित ठिकानों पर पड़ी हैं. हुलास पांडेय को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बेहद करीबी माना जाता है. एक रिपोर्ट के अनुसार, हुलास पांडेय पर ईडी की ये छापेमारी आय से अधिक संपत्ति को लेकर की गई है.
LJP (RV) के नेता हुलास पांडेय के ठिकानों पर ये छापेमारी अभी भी जारी है. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूरी तैयारी के साथ हुलास पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी की. हुलास पांडेय के ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ते ही हड़कंप मच गया. मिली जानकारी के मुताबिक, हुलास पांडेय पर ईडी की ये कार्रवाई आज यानी शुक्रवार सुबह ही शुरू हुई है. इस छापेमारी के देर शाम तक चलने की बात सामने आ रही है.
हुलास पांडेय पर ED की रेड क्यों?
एक रिपोर्ट के अनुसार, हुलास पांडेय पर ईडी की छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में हुई है. आय से कितनी अधिक संपत्ति के चलते ये छापेमारी हुई है, इसको लेकर अधिक जानकारी छापेमारी के बाद ही सामने आएगी. हुलास पांडेय बिहार की राजनीति में काफी सक्रिय हैं और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आरवी) के बड़े चेहरे हैं. ऐसे में उनके ऊपर ईडी की छापेमारी होना एक बड़ी खबर है.
कौन हैं हुलास पांडेय
हुलास पांडेय बिहार के जाने माने बाहुबली नेता सुनील पांडेय के छोटे भाई हैं. वे एलजेपी (आरवी) पार्टी के मजबूत स्तंभ माने जाते हैं. बिहार की सियासत में उनकी मजबूत पकड़ बताई जाती है. उनका एक और भाई है, जिसका नाम संतोष पांडेय है. हालांकि संतोष पांडेय राजनीति में एक्टिव नहीं है, उसका कंस्ट्रक्शन का अपना बिजनेस है.