तीसरे वनडे में जीत के साथ पाकिस्तान ने किया दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ
पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 36 रन से जीता। इस जीत के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप करने में कामयाब रही है।
जोहान्सबर्ग में रविवार को खेले गए इस बारिश से प्रभावित मुकाबले का फैसला DLS मैथड से हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 9 विकेट पर 308 रन बनाए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 42 ओवर में 271 रन पर ढेर हो गई। सईम अयूब प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 101 रन की शतकीय पारी खेली। 2 कैच पकड़े और एक विकेट भी लिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। टीम ने एक रन के स्कोर पर अब्दुल्लाह शफीक का विकेट गंवाया। ऐसे में ओपनर सईम अयूब ने बाबर आजम के साथ मिलकर टीम को 100 रन का आंकड़ा पार कराया। फिर कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 53, आग सलमान ने 48 और तयुब ताहिर ने 28 रन की पारियां खेलकर टीम को 308 रन के स्कोर तक पहुंचा दिया।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से कगिसो रबाडा ने 3 विकेट झटके। मार्को यानसन और ब्योर्न फोर्टुइन को 2-2 विकेट मिले। क्वेन मफाका और कॉर्बिन बॉश के हिस्से एक-एक विकेट आए।
308 रन का संशोधित टारगेट चेज कर रही दक्षिण अफ्रीका ने लगातार विकेट गंवाए। टीम की ओर से टॉप-5 विकेट के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। 81 रन की पारी खेलने वाले हेनरिक क्लासन ने छठे विकेट के लिए मार्को यानसन के साथ 71 रनों की साझेदारी की, लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं थी। पाकिस्तान की ओर से सुफियान मुकीम ने चार विकेट झटके। शाहीन शाह अफरीदी और नसीम शाह को 2-2 विकेट मिले।