जर्मनी की क्रिसमस मार्केट में ‘संदिग्ध’ हमला, भीड़ में घुसी कार ने लोगों को कुचला, 2 की मौत, 70 घायल

 जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को हुए एक संदिग्ध हमले में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि करीब 70 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि ये हमला क्रिसमस मार्केट में हुआ. जहां एक कार एक लोगों की भीड़ में घुस की. जिसकी चपेट में आने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 70 लोग घायल हो गए.

पुलिस ने इस मामले में सऊदी अरब के एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. क्योंकि 50 वर्षीय डॉक्टर ही कार ड्राइव कर रहा था. जो अचानक क्रिसमस मार्केट में घुस गई और लोगों को कुचल दिया. अधिकारियों ने इस घटना में दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. सऊदी अरब ने इस हादसे पर दुख जताया है और इसकी निंदा की है.

पिछले 20 साल से जर्मनी में रह रहा था सऊदी डॉक्टर

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने जिस सऊदी डॉक्टर को गिरफ्तार किया है वह पिछले 20 साल से जर्मनी में रह रहा था. जिस शहर में यह हमला हुआ है वह सैक्सोनी-एन्हाल्ट स्टेट की राजधानी है, शहर के प्रमुख रेनर हसेलॉफ़ ने कहा कि आरोपी ड्राइवर जर्मनी का ही रहने वाला है, जो बीते 2 दशकों से देश में रह रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शहर में कोई अन्य खतरा नहीं है, क्योंकि हमने इस मामले में एक ही व्यक्ति को जिम्मेदार ठहराया है, जो पुलिस हिरासत में है.

जर्मन पुलिस को इस बात संदेह

भीड़ में कार घुसने की घटना के बाद जर्मन पुलिस को इस बात का संदेह था कि कार में विस्फोटक उपकरण हो सकते हैं, लेकिन जांच में कार से किसी भी प्रकार का कोई विस्फोटक नहीं मिला. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिलहाल पुलिस ने हताहतों की संख्या बताने से इनकार किया है, हालांकि पुलिस ने मार्केच में बड़े पैमाने पर ऑपरेशन की पुष्टि की. ऐसा माना जा रहा है कि ये हादसा एक हमला भी हो सकती है.

क्रिसमस से पहले 2016 में बर्लिन में हुआ था हमला

बता दें कि क्रिसमस से पहले बर्लिन में भी इसी प्रकार का एक हमला हुआ था. दसअसल, 19 दिसंबर 2016 को, बर्लिन के ब्रेइटशेडप्लात्ज में कैसर विल्हेम मेमोरियल चर्च से पास स्थित क्रिसमस बाजार में एक ट्रक घुस गया था. इस घटना में 12 लोगों की मौत हुई थी. जबकि 56 लोग घायल हुए थे. मरने वालों में ट्रक का मूल चालक, लुकाज अर्बन भी शामिल था जिसे यात्री सीट पर गोली मारकर मृत पाया गया था.

Related Articles

Back to top button