Trending

आखिरी टी-20 में बांग्लादेश ने रचा इतिहास, सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ

बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को आखिरी टी-20 में हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने मेजबानों का सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ किया। पहला मैच बांग्लादेश 7 रन से तो दूसरा 27 रन से जीता था। बांग्लादेश पहली बार वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ करने में कामयाब हुआ है।

Cricket West Indies

इस सीरीज से पहले तो बांग्लादेशी टीम वेस्टइंडीज की सरजमीं पर एक भी मैच जीतने में कामयाब नहीं हुई थी। किंग्सटाउन में खेले गए आखिरी मैच में बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज के सामने जीत के लिए 190 रनों का टारगेट रखा था, जिसके सामने मेजबान टीम 109 रनों पर ही सिमट गई। बांग्लादेश ने 80 रनों से आखिरी टी-20 जीता।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी बांग्लादेश की टीम के लिए जकर अली ने 41 गेंदों पर 72 रनों की धुआंधार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए। परवेज हुसैन इमोन ने 39 रनों का योगदान दिया।

190 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी की दूसरी ही गेंद पर ब्रेंडन किंग तस्कीन अहमद का शिकार बने। निकोलस पूरन समेत वेस्टइंडीज ने पावरप्ले में ही तीन विकेट खो दिए थे। वहीं 6.5 ओवर में 46 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन में थी।

Cricket West Indies

रोमारियो शेफर्ड ने 27 गेंदों पर 33 रन जरूर बनाए, मगर वह टीम की हार को टाल नहीं पाए। वेस्टइंडीज की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं टिक पाई और 16.4 ओवर में ढेर हो गई। इससे पहले खेली गई वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश का वाइट वॉश किया था, वहीं टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर रही थी।

Related Articles

Back to top button