इस्राइल ने गाजा के शरणार्थी शिविर पर किया ताबड़तोड़ हमला, अलग-अलग दो अटैक्स में 45 लोगों की मौत

इस्राइल और हमास के बीच युद्ध जारी है. करीब 14 महीने से इस्राइल और हमास एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. इस बीच इस्राइल ने एक बार फिर गाजा पर हमला कर दिया है. इस्राइल के हमले में दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, इस्राइली वायुसेना ने देर रात विस्थापित लोगों को शरण दे रहे लोगों के घरों पर भी हमला किया, जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई.

फलस्तीन के चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि पहला हमला इस्राइल ने बेत लाहिया इलाके में स्थित बॉर्डर के पास किया. हमले में पूरा एक परिवार ही खत्म हो गया है. कमाल अदवान अस्पताल में उनके शव लाए गए हैं. अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि हमलों में आठ लोगों का पूरा परिवार मारा गया. इनमें चार बच्चे, उनके माता-पिता और दादा-दादी शामिल हैं.

शरणार्थी कैंप पर भी हमला

इसके अलावा, इस्राइल ने मध्य गाजा के नुसेरत शरणार्थी कैंप में भी हमला किया है. यहां सात लोगों की जान चली गई है. हमले में मारे गए लोग एक ही परिवार के सदस्य है, जिसमें दो बच्चे, उनके माता-पिता और उनके तीन रिश्तेदार शामिल हैं. हमलों को लेकर इस्राइल ने अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है.

इस्राइल ने नए सिरे से शुरू किया हमला

इस्राइल ने कुछ दिनों की शांति के बाद फिर से हमला कर दिया है. हमास के चरमपंथियों के खिलाफ इस्राइल ने नए सिरे से हमला शुरू कर दिया है. इस्राइली सेना ने बताया कि वह आम लोगों को बचाने के लिए पूरा एहतियात बरत रहा है. हालांकि, आतंकी लोगों के बीच में छिपकर बेकसूरों की जिंदगी को खतरे में डाल रहे हैं.  

गाजा में अब तक 70% लोगों की मौत

इस्राइली हमले में अब तक गाजा की 70 फीसदी इमारतें ध्वस्त हो चुकी हैं. गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले में 42 हजार से अधिक लोग अब तक जान गंवा चुके हैं. 16 हजार से अधिक बच्चे भी मृतकों में शामिल हैं. इस्राइल के हमलों में एक करीब एक लाख लोग घायल हो गए हैं.  

Related Articles

Back to top button