Trending

बंगाल टीम के क्वार्टर फाइनल में खेलते नजर आएंगे शमी

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी बुधवार (11 दिसंबर) को फिर से मैदान पर होंगे। मोहम्मद शमी बंगाल क्रिकेट टीम के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का क्वॉर्टर फाइनल मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

मोहम्मद शमी वैसे तो बेंगलुरु में खेलने वाले हैं, लेकिन उनकी निगरानी ऑस्ट्रेलिया से होगी। भारतीय टीम मैनेजमेंट और चीफ सिलेक्टर इस समय ऑस्ट्रेलिया में हैं। वहीं, वे देखेंगे कि मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कैसा रहता है और उनकी फिटनेस कैसी है, क्योंकि एक मैच के दौरान वे चोटिल हो गए थे। हालांकि, बाद में वे गेंदबाजी भी करते नजर आए थे।

साभार : गूगल

ऑस्ट्रेलिया से दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को इसलिए भी मॉनिटर किया जाना है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया को मोहम्मद शमी की जरूरत है। इस समय जसप्रीत बुमराह का साथ देने के लिए सिर्फ मोहम्मद सिराज हैं।

हर्षित राणा को पहले दो मैचों में मौका मिला, लेकिन हर्षित दूसरे मैच में कुछ खास नहीं कर पाए। ऐसे में सिराज और बुमराह पर दबाव बढ़ गया था। अगर सिराज और बुमराह के साथ शमी तीसरे पेसर होंगे तो निश्चित तौर पर भारतीय टीम की गेंदबाजी मजबूत होगी।

बता दें कि मोहम्मद शमी ने एक साल के बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। वे आखिरी इंटरनेशनल मैच भारत के लिए वनडे विश्व कप 2023 का फाइनल खेले थे। इसके बाद वे रणजी ट्रॉफी मैच में नजर आए और अब टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। टी20 मैच के दौरान उनको फिर से चोट लगी।

ऐसे में उनके ऑस्ट्रेलिया जाने में देर हुई और अब माना जा रहा है कि अगर वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के नॉकआउट मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं और उनको फिटनेस की कोई समस्या नहीं होती और अच्छी पेस पर बॉलिंग करते हैं तो निश्चित तौर पर आखिरी दो मैचों के लिए उनको कंसीडर किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button