Trending

Delhi Assembly Election: जानिए AAP ने क्यों बदली मनीष सिसोदिया की सीट, बाहर से आने वालों को मिली तरजीह

बीएस राय: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में सोमवार को पार्टी ने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें सबसे रोचक यह रहा कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीट बदलकर जंगपुरा कर दी गई, जबकि अवध ओझा को पटपड़गंज से टिकट मिला है। PAC की बैठक में अहम फैसले लिए गए। इस बार कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सीट बदलने का भी ऐलान किया गया। सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे मनीष सिसोदिया जो अब तक पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ते आ रहे थे, इस बार जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे।

अवध ओझा को उनकी पुरानी सीट पटपड़गंज से टिकट दिया गया है। पार्टी ने रणनीतिक बदलाव के तौर पर यह कदम उठाया है। दूसरी सूची में 20 नामों की घोषणा आप की दूसरी सूची में कुल 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। पटपड़गंज से अवध ओझा, मुस्तफाबाद से आदिल अहमद खान, मादीपुर से राखी बिड़लान, जनकपुरी से प्रवीण कुमार, शाहदरा से पद्मश्री जितेंद्र सिंह शांति और गांधीनगर से नवीन चौधरी को उम्मीदवार बनाया गया है। मौजूदा विधायक हाजी यूनुस का टिकट काट दिया गया है। अपनी नई रणनीति के तहत आप ने कई सीटों पर पुराने चेहरों को हटाकर नए उम्मीदवार उतारे हैं।

पिछले महीने 21 नवंबर को आप ने अपनी पहली सूची में 11 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी। इस सूची में तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए थे। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस से आप में शामिल हुए छह नेताओं को टिकट दिया गया था।

आप ने दूसरी सूची में भी भाजपा और कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए नेताओं को तरजीह दी है। छतरपुर सीट से ब्रह्म सिंह तंवर, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी और मटियाला से सुमेश शौकीन को टिकट दिया गया है। ब्रह्म सिंह और बीबी त्यागी पहले भाजपा नेता थे, जबकि सुमेश शौकीन कांग्रेस से आप में आए थे।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर सोमवार को पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक हुई। इसमें मनीष सिसोदिया, इमरान हुसैन, आतिशी और दुर्गेश पाठक समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। बैठक में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई और रणनीति को अंतिम रूप दिया गया।

इस बार आप का फोकस पार्टी की छवि मजबूत करने और विपक्षी दलों को मात देने पर है। मौजूदा विधायकों के टिकट काटकर और दूसरे दलों से आए नेताओं को मौका देकर पार्टी ने संकेत दे दिया है कि वह सीटें जीतने के लिए किसी भी तरह के बदलाव से पीछे नहीं हटेगी।

आप ने अब तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा की है। बाकी सीटों के लिए भी जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा होने की उम्मीद है। पार्टी की कोशिश है कि दिल्ली में अपनी पकड़ बरकरार रखते हुए आगामी चुनाव में बड़ी जीत हासिल की जाए।

आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुनावी मैदान में अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। मनीष सिसोदिया की सीट बदलने और कई नए चेहरों को मौका देने के फैसले से आप ने साफ कर दिया है कि इस बार वह नई रणनीति और ताजगी के साथ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। अब देखना यह है कि यह रणनीति पार्टी को कितना फायदा पहुंचाती है।

Related Articles

Back to top button