चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो देखें, फैंस ने पाकिस्तान को धोया
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। पाकिस्तान की मेजबानी में टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च में होना है। भारत ने पाकिस्तान में खेलने से मना कर दिया है।
ऐसे में भारत हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने मैच किसी और देश में खेलेगी, जिसपर अभी तक अंतिम निर्णय नहीं हुआ। शेड्यूल को लेकर असमंजस कायम है। आईसीसी आने वाले दिनों में बड़ा फैसला ले सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी का प्रोमो ब्रॉडकास्ट चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने सोमवार को एक्स पर शेयर किया। कई लोगों ने पाकिस्तान की बैंड बजाई। बता दें कि प्रोमो में मेजबान देश पाकिस्तान का जिक्र नहीं है। एक यूजर ने लिखा, इस प्रोमो में मेजबान देश का स्टेडियम नहीं दिख रहा है। ऐसा लगता है कि आने वाले दिनों में मेजबान देश कोई और होगा।
दूसरे ने लिखा, मैंने गौर किया कि प्रोमो में कहीं भी पाकिस्तान का बतौर मेजबान नाम नहीं है। तीसरे ने प्रोमो पर कटाक्ष करते हुए लिखा, देखो शादी का कार्ड प्रिंट नहीं हुआ अभी तक और ये लोग शादी में खाने का मेन्यू तय कर रहे हैं।
प्रोमो में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या दिखाई दे रहे हैं। वहीं, पाकिस्तान के बाबर आजम और शाहीन अफरीदी के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क भी दिखे। टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें दमखम दिखाएंगी, जिसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और अफगानिस्तान भी हैं। आखिरी बार टूर्नामेंट का आयोजन साल 2017 में हुआ था।