पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की देश वापसी का रास्ता तैयार, 10 साल की वैधता वाला पासपोर्ट जारी

नई दिल्ली। लंदन में रह रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की देश वापसी का रास्ता तैयार हो गया है। पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री व अपने बड़े भाई नवाज शरीफ का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) से हटाते हुए उन्हें ग्रीन पासपोर्ट जारी कर दिया है।

पाकिस्तान के प्रमुख समाचार पत्र ‘डॉन’ के मुताबिक पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को तत्काल श्रेणी में 10 साल की वैधता वाला पासपोर्ट जारी कर दिया गया है।

नवाज शरीफ के पासपोर्ट की मियाद पिछले साल खत्म हो गयी थी लेकिन पाकिस्तान की तत्कालीन इमरान खान की सरकार इसका नवीनीकरण नहीं कर रही थी।

तीन बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री रह चुके 72 वर्षीय नवाज शरीफ पर देश की पूर्ववर्ती इमरान सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कई मामलों में जांच शुरू करा दी थी। जिसके बाद 2019 में बीमार हालत में नवाज शरीफ लाहौर हाईकोर्ट की मंजूरी के बाद इलाज कराने के लिए लंदन चले गए थे। उस समय से वे वहीं रह रहे हैं।

ताजा घटनाक्रम के बाद नवाज शरीफ के पाकिस्तान लौटने का रास्ता तैयार हो गया है। इमरान खान को बेदखल कर देश की सत्ता संभालने वाले शहबाज शरीफ ने कुर्सी संभालने के साथ ही इसकी घोषणा कर दी थी।

Related Articles

Back to top button