डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेहद आकर्षक हैं भारत की ये जगहें, हर कपल देखता है सपना

शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे खास पल होता है. इसीलिए अधिकतर कपल्स चाहते हैं, कि यह स्पेशल दिन यादगार बने और वेडिंग में आने वाला हर इंसान उनके इस खास दिन को खूब एन्जॉय करे. तो आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे खास पल होता है. इसीलिए अधिकतर कपल्स चाहते हैं, कि यह स्पेशल दिन यादगार बने और वेडिंग में आने वाला हर इंसान उनके इस खास दिन को खूब एन्जॉय करे. ऐसे में नवविवाहित जोड़े डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन पर शादी करना काफी पसंद करते हैं जहां उनकी शादी एक ग्रैंड इवेंट का तरह हो और वेडिंग वेन्यू किसी सपने जैसा हो. अगर आप भी शादी करने वाले हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको भारत के बेस्ट डेस्टिनेशन वेडिंग लोकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं.
उदयपुर
वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए राजस्थान का उदयपुर बेस्ट है, इस जगह को प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ जैसे बड़े सितारे अपनी शादी के लिए चुन चुके हैं. उदयपुर का सिटी पैलेस, ओबेरॉय उदयविलास जैसी कई रॉयल प्लेस हैं जो अब वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए काफी प्रसिद्ध हैं.
जयपुर और जोधपुर
राजस्थान अपनी शाही अंदाज और संस्कृति के लिए जाना जाता है. गुलाबी नगरी के नाम से मशहूर जयपुर राज्य की राजधानी रॉयल पैलेस, किले और हेरिटेज होटलों के लिए मशहूर है. साथ ही, राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर भी एक बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन है. यहां का उम्मेद पैलेस और मेहरानगढ़ फोर्ट शादियों के लिए शानदार डेस्टिनेशन माने जाते हैं.
हिमाचल और उत्तराखंड
भारत के दो राज्य हिमाचल और उत्तराखंड पूरी दुनिया में मशहूर हैं. उत्तराखंड में ऋषिकेश और हिमाचल में शिमला. इन दोनों राज्यों में ऐसे कई पर्यटन स्थल हैं जहां सबसे ज्यादा पर्यटक आते हैं. अध्यात्म, शांति और पवित्रता के लिए मशहूर उत्तराखंड में शादी करने का मजा ही कुछ और है. वहीं, डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए हिमाचल प्रदेश की एक अलग पहचान है.
केरल
अपने बैकवाटर, हरियाली और समुद्र तटों के लिए प्रसिद्ध केरल को अब एक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बहुत पसंद किया जाता है. इस राज्य में हरियाली से घिरे समुद्र तटों की खूबसूरती और हाउसबोट का एक अलग ही अनुभव देता है.
गोवा
गोवा उन लोगों के लिए एक बेहद खास स्थान है जो समुद्र तट पर शादी करना चाहते हैं. यहां कई आकर्षक लोकेशन हैं जो शादियों के लिए प्रसिद्ध हैं, जिनमें ताज एक्सोटिक, हयात और लीला ब्रीच रिसॉर्ट्स शामिल हैं.