घर की इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा, घर में होगी धन वर्षा!

 हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह में तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 यानी कल है. इसके अलावा तुलसी विवाह के दिन लोग घर में तुलसी का पौधा भी लगाते हैं.

 हिंदू पंचांग के अनुसार कार्तिक माह में तुलसी विवाह 13 नवंबर 2024 यानी कल है. इस शुभ अवसर पर घर और मंदिर में तुलसी विवाह का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा तुलसी विवाह के दिन लोग घर में तुलसी का पौधा भी लगाते हैं. धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे से घर में देवी लक्ष्मी का वास होता है और आर्थिक लाभ के योग बनते हैं. ऐसे में अगर आप भी तुलसी विवाह के दिन तुलसी का पौधा लगाने की का प्लान कर रहे हैं, तो पहले यह जान लें कि इस पौधे को घर की किस दिशा में लगाना बेहद शुभ होता है?

तुलसी विवाह के दिन इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा

1. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, तुलसी विवाह के दिन घर में तुलसी का पौधा उत्तर पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाना बेहद शुभ होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिशा में तुलसी का पौधा लगाने से घर में धन वर्षा होता है, साथ ही परिवार के सदस्यों के बीच झगड़े लड़ाई की समस्या दूर होती है. 

2. तुलसी विवाह के दिन घर में तुलसी का पौधा उत्तर पूर्व या फिर उत्तर दिशा में लगाने से घर में सदैव मां लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन तुलसी का पौधा घर के सही दिशा में लगाने से नकारात्मक शक्ति दूर होती है.

3. वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा घर की दक्षिण दिशा में भूलकर भी नहीं लगाना चाहिए. इस दिशा में तुलसी का पौधा  लगाने से वास्तु दोष और आर्थिक परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.

घर में तुलसी है तो इन बातों का रखें ख्याल

1. तुलसी के पौधे को रोजाना एक नियमित मात्रा में जल अर्पित करना चाहिए, 
2. सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे को नहीं छूना चाहिए, तुलसी विवाह के दिन बस दीपक लगाकर पूजन करें. 
3. बिना प्रणाम किए तुलसी का पत्ता नहीं तोड़ना चाहिए, ये पौधा भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. ऐसा करने से विष्णु जी और माता लक्ष्मी रूठ जाती हैं.
4. देवउठनी एकादशी पर तुलसी में जल नहीं डाले, न ही इसका पत्ता तोड़ें, इससे आपके जीवन में परेशानियां आ सकती हैं.

Related Articles

Back to top button