आज से शुरू हुए सारे मांगलिक कार्य, जानें अगले 2 महीनों में कितने लाख लोग करेंगे शादी

इस साल शादी के बस 16 शुभ मुहूर्त ही बचे हैं, इन 16 दिनों में लाखों शादियां होंगी. जिसमें करोड़ों रुपये भी खर्च होंगे.

आज देवउठनी एकादशी से मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो चुकी है. चातुर्मास के 120 दिनों बाद दोबारा भगवान विष्णु योग निद्रा से जागकर शुभ कार्य करवाएं. शादी की शुभ तिथि नहीं मिल रही या फिर गृह प्रवेश करना है, वाहन ले रहे हैं या फिर मुंडन करवाना है ये सभी कार्य आप अब करवा सकते हैं. हिंदू पंचांग के अनुसार शादी के शुभ मुहूर्त क्या हैं ये जान लें. साल खत्म होने में अब 2 महीने भी पूरे नहीं बचे हैं. इस बीच शादी के 16 शुभ मुहूर्त आएंगे. 11 शुभ मुहूर्त नवंबर के महीने में हैं और 5 शुभ मुहूर्त दिसंबर के महीने में हैं. इन 16 दिनों में भारत में कई लाखों शादियां होने वाली हैं. 

शादियों का अनुमान

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि नवंबर और दिसंबर में 35 लाख से ज़्यादा शादियां होंगी. अब शादियों में खर्च बढ़ने से रिटेल, हॉस्पिटेलिटी, आभूषण, और ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों को फ़ायदा होता है. शादियों के दौरान एयरलाइन और होटल जैसी प्रीमियम सेवाओं पर भी ज़्यादा खर्च होता है. 

इन 2 महीनों में इन शादियों पर 4.25 लाख करोड़ रुपये खर्च होने की बात भी कही जा रही है. 
 
नवंबर में विवाह के लिए शुभ तिथियां: 12, 13, 15, 16, 17, 18, 22, 25, 28
 
दिसंबर में विवाह के लिए शुभ तिथियां: 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14

तो आप अगर इस सीजन में शादी करने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें कि मार्केट में खूब खर्चा होने वाला है. शॉपिंग से लेकर वेडिंग डेस्टिनेशन बहुत ही महंगी होंगी. अब 16 दिनों में लगभग 35 लाख शादियां भारतवर्ष में होने की संभावना है. तो आप भी अगर इस लिस्ट में हैं तो अभी से तैयारियां शुरू कर दें और अपना बजट भी बना लें. 

Related Articles

Back to top button