दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीत के करीब पहुंचने पर भारत की निगाह
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज गकबेर्हा में दूसरा टी-20 खेला जाना है। इस मैच से पहले इस चार मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है। ऐसे में मेजबान दक्षिण अफ्रीका की नजर होगी कि सीरीज को यहीं बराबरी पर कर लिया जाए।
वहीं, टीम इंडिया चाहेगी कि 2-0 की बढ़त पाकर सीरीज को जीतने के करीब पहुंचा जाए। ऐसे में इस मैच में दोनों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है? ये जान लीजिए। क्या भारतीय टीम में कोई बदलाव होने वाला है या फिर दक्षिण अफ्रीका की टीम में बदलाव की संभावना है? इसके बारे में आप यहां जान सकते हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो शायद कोई भी बदलाव इस समय टीम में होता दिख नहीं रहा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने जिस तरह का प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में किया।
उससे लग रहा है टीम बिना किसी बदलाव के दूसरे मैच में उतरेगी। एक बार फिर से तीन स्पिनर, दो पेसर और एक ऑलराउंडर मैदान पर उतर सकता है। दक्षिण थ अफ्रीका की टीम की बात करें तो बदलाव की संभावना यहां भी कम है। भले ही टीम पहला मैच हार चुकी है, टीम में फिर भी बदलाव शायद ही देखने को मिले।
हालांकि, परिस्थितियों और प्रदर्शन को देखते हुए पैट्रिक क्रूगर को बाहर बैठना पड़ सकता है और टीम फिर से रीजा हेंड्रिक्स को मौका दे सकती है या फिर डोनवैन फरेरा को मौका दिया जा सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका : रयान रिकेलटन, एडेन मार्करम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, पैट्रिक क्रूगर, मार्को यानसेन, एंडिले सिमलेन, जेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज और नकाबायोमज़ी पीटर