Trending

खो-खो विश्व कप : स्टेडियम में दर्शकों को फ्री एंट्री

भारत की मेजबानी में अगले महीने वाले पहले खो -खो विश्व कप के दौरान दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त में प्रवेश मिलेगा। भारतीय खो -खो महासंघ के अध्यक्ष और इस विश्व कप आयोजन समिति के प्रमुख सुधांशु मित्तल ने रविवार को यह जानकारी दी।

𝐊𝐇𝐎 𝐊𝐇𝐎 𝐒𝐏𝐎𝐑𝐓 𝐂𝐋𝐔𝐁 (@khokhosportclub) KHOKHO_.SPIRIT 💥👀 (@khokho_.spirit)

उन्होंने कहा, खिलाडियों और फैंस की नई पीढ़ी को प्रेरित करने के लिए महिला और पुरुष वर्ग के मैचों में दर्शकों को स्टेडियम में मुफ्त में प्रवेश दिया जाएगा। मैच देखने के लिए स्टेडियम आने वाले स्कूली बच्चों को स्नैक्स (अल्पाहार) भी दिए जाएंगे। विश्व कप नई दिल्ली (इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम) और नोएडा (नोएडा इनडोर स्टेडियम) में 13 से 25 जनवरी में होगा।

Related Articles

Back to top button