‘मैं एक हिंदू हूं’ धर्म के नाम पर एकता कपूर ने बटौरी सुर्खियां, जानें पूरा विवाद

एकता कपूर की फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होने हिंदू धर्म को लेकर जो बात कही है उस पर इन दिनों वो जमकर सुर्खियां भी बटौर रही हैं.

एंटरटेनमेंट इंडिस्ट्री को अलग पहचान दिलाने वाली एकता कपूर एक बार फिर से विवादों में फंसती नज़र आ रही हैं. उनकी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च पर उन्होने जो कहा उसे लेकर सोशल मीडिया पर वाद-विवाद खड़ा हो गया है. वैसे ये कोई नई बात नहीं है, एकता अक्सर किसी न किसी मामले में कभी न कभी ट्रोल होती ही रहती है. कभी टीवी सीरियल्स को लेकर वो कॉन्ट्रोवर्सी का शिकार बन जाती है तो कभी फिल्मों और वेब सीरिज के नाम पर उन्हें ट्रोल किया जाता है. इस बार एकता कपूर ने क्या कहा है आप ये भी जान लें. 

हाल ही में एकता कपूर ने अपनी नई फिल्म के ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर लॉन्च पर कहा ‘मैंने न कभी भी लाइफ में डरकर काम नहीं किया है क्योंकि मैं एक हिंदू हूं. लेकिन इसका मतलब ये कि आप सेक्युलर हो. मैं कभी किसी दूसरे धर्म के बारे में कोई कमेंट नहीं करूंगी, क्योंकि मैं हिंदू हूं. मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं सभी धर्मों को प्यार करती हूं.’ 

उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग उन्हें तरह-तरह की बातें लिख रहे हैं. अब उनकी फिल्म पर इस बयान का क्या असर होगा ये पता चलेगा. लेकिन भारत में मैं एक हिंदू हूं कहने गर्व की बात है. हिंदू धर्म के लोग अब भारत में ही नहीं विश्व पर परचम लहरा रहे हैं. हाल ही में हुई एक प्रैस कॉन्फ्रेंस में फिल्मेकर एकता कपूर ने कहा ‘कभी डरकर काम नहीं किया क्योंकि मैं हिंदू हूं…’ इस बात पर अब उन्हें सोशल मीडिया पर कई लोग सराह भी रहे हैं लेकिन कुल लोगों के नेगेटिव कमेंट भी आ रहे हैं.

Related Articles

Back to top button