Trending

सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आईपीएल की होगी नीलामी

आईपीएल की आगामी बड़ी नीलामी नवंबर के अंतिम हफ्ते में सऊदी अरब की राजधानी रियाद में होगी। बीसीसीआई के सूत्रों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।

साभार : गूगल

बीसीसीआई के सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर एक समाचार एजेंसी को बताया, ‘‘आईपीएल नीलामी रियाद में होगी और यह फ्रेंचाइजी को बता दिया गया है। संभावित तिथियां 24 और 25 नवंबर हैं।

इस बार नीलामी बड़ी होगी जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और अर्शदीप सिंह जैसे भारत के स्टार खिलाड़ियों के लिए बोली लगेगी।

दस फ्रेंचाइजी के पास 204 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 641.5 करोड़ की राशि है। इन 204 स्थानों में से 70 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं। अब तक 10 फ्रेंचाइजी ने 46 खिलाड़ियों को रिटेन (टीम में बरकरार रखने) करेन के लिए सामूहिक रूप से 558.5 करोड़ खर्च किए हैं।

Related Articles

Back to top button