Trending
पीकेएल 11 : पुणेरी पल्टन की 49-30 से शानदार जीत
गत चैंपियन पुणेरी पल्टन ने सोमवार को प्रो कबड्डी लीग में गुजरात जाइंट्स के खिलाफ 49-30 की जीत के साथ अजेय अभियान को चार मैच तक पहुंचा दिया। पुणेरी पल्टन की ओर से आकाश शिंदे ने 11 अंक जुटाए जबकि डिफेंडर अबिनेश नादराजन, गौरव खत्री और अमन ने हाई फाइव (पांच अंक) बनाया।
गुजरात जाइंट्स की ओर से गुमान सिंह ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 13 अंक जुटाए। पुणेरी पल्टन की शानदार शुरुआत करते हुए शुरुआती पांच मिनट में ही गुजरात की टीम को ऑल आउट कर दिया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
पहले हाफ में पुणेरी पल्टन ने विरोधी टीम को एक बार फिर ऑल आउट किया और मध्यांतर तक 30-9 की बढ़त बनाई। गुजरात की टीम ने दूसरे हाफ में बेहतर प्रदर्शन किया, यह हार से बचने के लिए नाकाफी था।