Trending

पीकेएल 11 : तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को हराया

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 27वें मैच में तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स ने दबंग दिल्ली को 44-30 से हराया। पटना पाइरेट्स ने इस मैच में हर एक डिपार्टमेंट में दबंग दिल्ली को पीछे कर दिया। पटना के लिए देवांक और अयान दोनों ने 12-12 प्वॉइंट लिए।

@ProKabaddi

डिफेंस में शुभम शिंदे और अंकित ने 3-3 प्वॉइंट लिए। जबकि दबंग दिल्ली की तरफ से आशु मलिक और विनय ने 10-10 प्वॉइंट लिए। टीम का डिफेंस बुरी तरह फ्लॉप रहा।

पटना पाइरेट्स की शुरुआत काफी शानदार रही। उन्होंने पहले 10 मिनट के अंदर ही दबंग दिल्ली को ऑल आउट कर दिया। नवीन कुमार इंजरी के चलते इस मैच में भी नहीं खेल पाए और इसका असर दबंग दिल्ली पर देखने को मिला।

आशु मलिक को दूसरे रेडर्स का साथ नहीं मिल पा रहा था। जबकि पटना पाइरेट्स की तरफ से देवांक और अयान शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। हालांकि दिल्ली के लिए विनय ने सुपर रेड जरूर लगाया, टीम इसके बावजूद पीछे रही। पहले हाफ में पटना पाइरेट्स की टीम 21-13 से आगे रही।

दूसरे हाफ में भी पटना पाइरेट्स की टीम ने अपना शानदार खेल जारी रखा। पटना पाइरेट्स का डिफेंस भी अच्छा खेल दिखा रहा था। दूसरी तरफ दबंग दिल्ली के लिए आशु मलिक अकेले पड़ जा रहे थे। नवीन कुमार की भरपाई कर पाना दबंग दिल्ली के लिए आसान नहीं था और उनकी कमी साफतौर पर इस मैच में देखने को मिली।

30वें मिनट में जाकर दबंग दिल्ली ने आखिरकार पटना पाइरेट्स को ऑल आउट दे ही दिया और यहां से उनकी वापसी की उम्मीद जग गई। हालांकि इसके बाद देवांक ने सुपर रेड करके एक बार फिर पटना पाइरेट्स की बढ़त को और मजबूत कर दिया।

इसके बाद जब मैच में पांच मिनट का समय बचा तब दबंग दिल्ली एक बार फिर से ऑल आउट हो गई और यहीं पर पटना पाइरेट्स की जीत भी पक्की हो गई। इसके बाद दबंग दिल्ली बिल्कुल भी वापसी नहीं कर पाई।

Related Articles

Back to top button