Trending

ऑस्ट्रेलिया व टीम इंडिया से मिले ऑस्ट्रेलियाई पीएम

पांचवें टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम से मुलाकात की। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे है और सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं।

@AlboMP

अल्बनीज ने दोनों टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए टिप्पणी की, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा। चलो ऑस्ट्रेलिया।’’

बुमराह ने सीरीज में 30 विकेट लिए हैं और वह अपने 44वें मैच 200 टेस्ट विकेट के साथ इस उपलब्धि तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने।

रिपोर्ट के अनुसार एंथनी अल्बनीज ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। उन्होंने कहा, ”हम यहां एक कानून पारित कर सकते हैं जिसके अनुसार उन्हें बाएं हाथ से या एक कदम आगे से गेंदबाजी करनी होगी। जब भी वह गेंदबाजी करने आए हैं, बहुत रोमांचक रहा है।”

भारत पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरुआती टेस्ट में 295 रन से जीती थी। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से टीम की सबसे बड़ी जीत है। हालांकि उसके बाद दूसरे और चौथे मैच में भारत को हार मिली।

Related Articles

Back to top button