Trending

महिला वनडे : बल्लेबाजों का लचर प्रदर्शन जिम्मेदार, न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

राधा यादव (69/4, 48 रन) के बेहतरीन खेल के बावजूद भारतीय महिला टीम को दूसरे वनडे में रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रन से हारी। भारत को बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा। राधा को छोड़ उसका कोई भी बल्लेबाज 30 के स्कोर तक भी नहीं पहुंचा।

@BCCI

न्यूजीलैंड ने सीरीज एक-एक से बराबर कर ली। तीसरा और निर्णायक मैच मंगलवार को होगा। न्यूजीलैंड ने कप्तान सोफी डिवाइन (79) और सूजी बेट्स (58) की अर्धशतकीय पारियों से नौ विकेट पर 259 रन बनाए। जवाब में भारत 47.1 ओवर में 183 रन पर ढेर हो गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। मंधाना पारी की चौथी ही गेंद पर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गई। ली ताहूहु ने जॉर्जिया के हाथों उन्हें कैच करवाया। शेफाली (11) और यास्तिका (12) भी सस्ते में लौट गईं।

इससे टीम का स्कोर तीन विकेट पर 26 रन हो गया। पिछले मैच में नहीं खेलने वाली कप्तान हरमनप्रीत (24) और जेमिमा (17) ने चौथे विकेट के लिए 38 रन जोड़कर स्कोर 60 के पार पहुंचाया। सोफी ने अपने लगातार ओवर में इन दोनों को पवेलियन भेजकर भारत की हार तय कर दी।

राधा और साइमा (29) ने नौवें विकेट के लिए 70 रन जोड़कर न्यूजीलैंड की जीत का इंतजार बढ़ाया। तेजल और दीप्ति शर्मा ने 15-15 रन का योगदान दिया। न्यूजीलैंड के लिए ताहूहु और सोफी ने तीन-तीन, इडेन कार्सन ने दो विकेट झटके।

इससे पहले सूजी और जॉर्जिया प्लिमर (41) ने पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़कर न्यूजीलैंड को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। भारत ने इसके बाद तीन विकेट झटक कर अच्छी वापसी की।

कप्तान सोफी ने मैडी ग्रीन (42) के साथ पांचवें विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। भारत के लिए दीप्ति ने दो विकेट लिए, प्रिया और साइमा ठाकोर को एक-एक सफलता मिली।

Related Articles

Back to top button