Trending

टोक्यो में किनवेन झेंग विजेता, डब्ल्यूटीए फाइनल्स में एंट्री

चीन की शीर्ष वरीय किनवेन झेंग ने रविवार को अमेरिका की वाइल्डकार्डधारी सोफिया केनिन को 7-6 (5), 6-3 से हराकर टोरे पैन पैसिफिक ओपन का खिताब जीता और अगले महीने होने वाले डब्ल्यूटीए फाइनल्स में जगह बनाई।

साभार : गूगल

पेरिस ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाली सातवें नंबर की खिलाड़ी झेंग ने 2020 ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन पर एक घंटे 52 मिनट में मिली जीत के दौरान 16 ऐस लगाए और एक ब्रेक प्वाइंट का सामना किया।

Related Articles

Back to top button