Trending

महिला टी-20 विश्व कप : मेगान की गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया ने जीता मुकाबला

ऑस्ट्रेलिया ने मुश्किल हालात से उबरते हुए महिला टी20 विश्व कप के पहले मैच में श्रीलंका को छह विकेट से हराया। आस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज मेगान शट की शानदार गेंदबाजी से श्रीलंका को सात विकेट पर 93 रन ही बनाने दिये।

@T20WorldCup

जीत के लिए 94 रन के लक्ष्य के सामने आस्ट्रेलिया का स्कोर पावरप्ले के अंत में तीन विकेट पर 35 रन हो गया था। कप्तान एलिसा हीली (04), जॉर्जिया वेयरहम (03) और एलिस पेरी (17) के विकेट जल्दी गिर गए।

बेथ मूनी (नाबाद 43) और एशले गार्डनर (12) के बीच 43 रन की साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने 34 गेंद रहते जीत हासिल की। टीम ने 14.2 ओवर में चार विकेट पर 94 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका को संघर्ष करना पड़ा जिसमें उसके लिए नीलक्षिका सिल्वा नाबाद 29 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 93 रन ही बना सकी।

श्रीलंका की पूरी पारी में चार चौके लगे। मेगान ने 12 रन देकर तीन विकेट झटके और दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल के टी20 विश्व कप के सभी चरणों में 43 विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी भी की।

श्रीलंका सातवें ओवर में तीन विकेट पर 25 रन बनाकर जूझ रही थी और 10 ओवर बाद उसका स्कोर तीन विकेट पर 43 रन था। आस्ट्रेलिया टीम ने 13 अतिरिक्त गेंदें भी फेंकी, जिसमें पांच नो-बॉल थीं। श्रीलंका की यह दूसरी हार है। इससे पहले गुरुवार को उसे पाकिस्तान से हार मिली थी।

Related Articles

Back to top button