नहीं रहे बंगाल के उभरते क्रिकेटर आसिफ हुसैन
भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद बांग्लादेशी टीम के खिलाड़ियों के हौसले पस्त है। 6 अक्टूबर से दोनों देशो के बीच टी20 मैचों की शुरुआत होगी।
दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैच खेले जाएंगे, जिसका पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा, जिसकी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस बीच खेल जगत से एक दुखद खबर सामने आई है। दरअसल बंगाल के उभरते क्रिकेटर आसिफ हुसैन का 28 साल की उम्र में निधन हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार आसिफ हुसैन की मौत सीढ़ियों से गिरने के चलते हुआ है। बताया जा रहा है कि आसिफ अपने घर की सीढ़ियों से तेजी से उतर रहे थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया, जिससे उनको गंभीर चोट आई। आनन फानन में उनको कोलकाता के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि, हाल ही में आसिफ हुसैन ने बंगाल टी20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन किया था, उन्होंने एक मैच में उन्होंने 99 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी, जिससे उनके सीनियर टीम में चुने जाने की उम्मीदें बढ़ गई थीं।
वे बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी खेलने का सपना देख रहे थे और बंगाल के कई आयु वर्गों में खेल चुके थे। 2024 में उन्होंने बंगाल क्लब क्रिकेट के प्रथम डिवीजन में स्पोर्टिंग यूनियन के साथ अनुबंध किया था और उनका लक्ष्य रणजी ट्रॉफी खेलना था।