पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान दुबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार, फ्लाइट में सवार थे 172 यात्री
पाकिस्तान एयरलाइंस का एक विमान दुबई एयरपोर्ट पर उड़ान के दौरान हादसे का शिकार हो गया. जिसके चलते विमान में सवार सभी 172 यात्रियों की जान खरते में आ गई. हालांकि सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं.
: पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक विमान दुबई एयरपोर्ट पर हादसे का शिकार हो गया. बताया जा रहा है कि विमान दुबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाला था तभी उसके इंजन में खराबी आ गई. इसके साथ ही विमान के सभी टायर भी फट गए. जिस वक्त ये हादसा हुआ तब विमान में कुल 172 यात्री सवार थे. ये विमान दुबई से पाकिस्तान के मुल्तान के लिए उड़ान भर रहा था. उड़ान भरने के लिए दौरान ही विमान के इंजन में खराबी आ गई और उसके सभी टायर फट गए.
हादसे में बच गई सभी यात्रियों की जान
बताया जा रहा है कि गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी यात्री की जान का कोई नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. पीआईए के प्रवक्ता ने कहा कि विमान, एयरबस A320 रनवे पर उड़ान भर रहा था, तभी विमान के इंजन में खराबी की चेतावनी मिली. कैप्टन ने आपातकालीन ब्रेक सिस्टम लगाया, जिससे विमान सुरक्षित रुक गया. हालांकि, अचानक ब्रेक लगाने से विमान के सभी टायर फट गए.
कराची से दुबई पहुंचे एयरलाइंस के इंजीनियर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीआईए इंजीनियरिंग विभाग ने विमान की तकनीकी खराबी को ठीक करने के लिए मंगलवार तड़के कराची से एक टीम को विमान द्वारा दुबई भेजा गया है. इस बीच, पीआईए प्रबंधन ने प्रभावित यात्रियों के लिए दूसरी उड़ानों में शिफ्ट किया है. उनमें से कुछ को आज रात दुबई से लाहौर के लिए पीआईए के विमान द्वारा रवाना किया जाएगा. जबकि अन्य को शारजाह से मुल्तान के लिए जाने वाले विमान से पाकिस्तान भेजा जाएगा.
दो दिन पहले भी पाक के विमान में आई थी खराबी
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है, जब पाकिस्तान एयरलाइंस के विमान में इस तरह की तकनीकी खराबी आई हो. दो दिन पहले भी पीआईए के एक विमान में ऐसा ही कुछ हुआ था. तब विमान में हाइड्रोलिक विफलता का पता चला था उसके बाद विमान को कराची की ओर मोड़ना पड़ा था. ये विमान मस्कट (ओमान) से पेशावर के लिए उड़ान भर रहा था.
कर्ज के बोझ में डूबी है पाकिस्तान एयरलाइंस
एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) पर करीब 2.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर का कर्ज है. हाल के सालों में सरकार द्वारा कई बेलआउट पैकेज उपलब्ध कराए जाने के बाद भी पीआईए अस्तित्व में बने रहने के लिए संघर्ष कर रही है. सरकार बिक्री के लिए पहले से योग्य छह बोलीदाताओं के साथ एयरलाइंस का निजीकरण करने का लक्ष्य लेकर चल रही है