बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी को लेकर क्यों है इतनी चर्चा?

नई दिल्ली। क्रिकेट की सबसे प्रतिष्ठित टेस्ट सीरीज में एक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 1996 में हुई थी। यह टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली जाती है। इसका नाम एलन बॉर्डर और लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है। टीम इंडिया को नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है। दिलचस्प बात यह है कि 1991-92 के बाद से पहली बार दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

सीरीज शुरू होने से पहले, दोनों टीमों के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा खिलाड़ियों की ओर से बयानबाजी तेज हो गई है। हर कोई अपना पलड़ा हावी और खुद को ट्रॉफी का प्रबल दावेदार बता रहा है।

पुराने आंकड़ों पर नजर डालें तो इस सीरीज की शुरुआत के बाद भारत ने अब तक 10 ट्रॉफी जीती है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के नाम 5 जीत है। अब तक 2003-2004 में एकमात्र सीरीज ड्रॉ रही थी। भारत ने पिछले पांच में चार बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। कुल मिलाकर देखा जाए तो टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम से इस बार कमबैक की पूरी उम्मीद है।

कप्तान पैट कमिंस से लेकर स्टीव स्मिथ और इन-फॉर्म बल्लेबाज ट्रेविस हेड तक हर कोई भारत के खिलाफ इस मुकाबले को लेकर उत्सुक है। उनका मानना है कि इसमें कोई शक नहीं टीम इंडिया दमदार खिलाड़ियों से सजी हुई है लेकिन होमग्राउंड में इस बार ऑस्ट्रेलिया उनकी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस सीरीज में अभी करीब दो महीने से ज्यादा का समय बाकी है, लेकिन क्रिकेट जगत के गलियारों में इसकी चर्चा अपने चरम पर है।

हाल ही में हेड ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा कि हम एक दूसरे के साथ काफी क्रिकेट खेलते हैं। पिछले कुछ वर्षों से मैं अच्छी फॉर्म में हूं। इसलिए अच्छा खेल पाना हमेशा अच्छा होता है। यह प्रतियोगिता बहुत प्रतिस्पर्धी है। हालांकि इसके लिए तैयारी करने में कोई मुश्किल नहीं होनी चाहिए। इसलिए मैं यह नहीं कहूंगा कि भारत का पलड़ा भारी रहेगा। जबकि कप्तान पैट कमिंस ने कहा था कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में कड़ी प्रतिस्पर्धा है और हमेशा से यह मुकाबला 50-50 रहा है।

2024/25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया 22 नवंबर से 7 जनवरी, 2025 तक पर्थ, एडिलेड (गुलाबी गेंद का मैच), ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में टेस्ट मैच खेलेंगे। टेस्ट में मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने वाले हेड ने कहा कि वह इस महत्वपूर्ण श्रृंखला में भारत के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करने के लिए उत्सुक हैं।

Related Articles

Back to top button