Trending

Anupamaa से जबरन निकाले गए सुधांशु पांडे….क्या प्रोड्यूसर राजन शाही संग हुआ झगड़ा, जानें सबकुछ

Sudhanshu Pandey Quit Anupamaa: टीवी एक्टर सुधांशु पांडे काफी चर्चा में आ गए हैं. उन्होंने अचानक टेलीविजन के पॉपुलर शो अनुपमा को छोड़ दिया है. इस शो से विदाई लेकर सुधांशु काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. हालांकि, एक्टर ने अचानक शो छोड़ा है. उन्होंने अपने फैंस से शो अचानक छोड़ने के लिए माफ़ी मांगी थी. वह अब शो में वनराज शाह का किरदार नहीं निभाएंगेय हालांकि उन्होंने अनुपमा छोड़ने का सही कारण नहीं बताया था. अब एक इंटरव्यू में सुधांशु ने निर्माता राजन शाही के साथ अपने मतभेदों की अफवाहों के बारे में भी बताया है.

वनराज के किरदार को मिला खूब प्यार

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सुधांशु पांडे ने कहा कि वह अब टीवी करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने वनराज शाह के रूप में अपने सफ़र को शानदार बताया. अभिनेता ने दर्शकों से अपार प्यार और नाराजगी हासिल किया था. साथ ही नेगेटिव रोल में फैंस उनपर नाराजगी भी जाहिर करते थे. इससे पता चलता है कि सुधांशु ने वाकई इस किरदार में कितनी गहराई से काम किया था. 

वनराज के किरदार को मिला खूब प्यार

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सुधांशु पांडे ने कहा कि वह अब टीवी करियर में आगे बढ़ना चाहते हैं. उन्होंने वनराज शाह के रूप में अपने सफ़र को शानदार बताया. अभिनेता ने दर्शकों से अपार प्यार और नाराजगी हासिल किया था. साथ ही नेगेटिव रोल में फैंस उनपर नाराजगी भी जाहिर करते थे. इससे पता चलता है कि सुधांशु ने वाकई इस किरदार में कितनी गहराई से काम किया था. 

आखिर क्यों सुधांशु ने छोड़ा शो

ऐसी अफवाहें हैं कि सुधांशु को अनुपमा से जबरन बाहर निकाला गया है. सुधांशु ने कहा कि चूंकि वह ईमानदारी और गरिमा बनाए रखते हैं, इसलिए उन्होंने अपने बारे में किसी भी अटकलबाजी पर टिप्पणी नहीं की है. एक्टर ने कहा, “यह फैसला अचानक हुआ है. यह अचानक आया और मुझे अपने स्वयं के कारणों से चुनाव करना पड़ा. हालांकि, सब कुछ पॉजिटिव है, मेरा मन शांत है, और मैं खुश हूं.”

बाकी स्टार्स से कम मिल रहे थे पैसे

सुधांशु ने अपने और प्रोड्यूसर राजन शाही के बीच कथित मतभेद पर भी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि,  राजन के साथ अपने रिश्ते को भाइयों जैसा बताया. उन्होंने दावा किया कि किसी के प्रति उनकी कोई कड़वी भावना नहीं है. जब उनसे पूछा गया कि क्या अनुपमा में कम फुटेज मिलने की वजह से शो छोड़ दिया? इस पर सुधांशु पांडे ने कहा, वनराज शाह एक ‘मजबूत किरदार’ है जो स्क्रीन टाइम न मिलने पर फीका नहीं पड़ेगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब वो कम दिनों की शूटिंग कर रहे तो पैसे भी कम मिल रहे थे.

क्या अनुपमा में वापसी करेंगे वनराज

अनुपमा में अपनी वापसी को लेकर भी सुधांशु पांडे ने खुलासा किया. उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि ऐसा होने वाला है. जब आप आगे बढ़ने का फैसला करते हैं, तो पीछे मुड़कर देखने पर आप ठोकर खा सकते हैं.” Read More

Related Articles

Back to top button