सीनियर लखनऊ जिला स्वीमिंग : सृष्टि तिवारी को तिहरे स्वर्ण
लखनऊ। सृष्टि तिवारी ने 34वीं सीनियर लखनऊ जिला स्वीमिंग चैंपियनशिप-2024 में दमदार प्रदर्शन करते हुए तिहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
34वीं सीनियर लखनऊ जिला स्वीमिंग चैंपियनशिप-2024
भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के तरणताल में आयोजित इस चैंपियनशिप के पहले दिन ईशिता पाण्डेय, अविधा पंडित, ईशान रस्तोगी, दीपक प्रजापति ने दोहरे स्वर्ण पदक अपने नाम किए।
ईशिता, अविधा, ईशान, दीपक को दोहरे स्वर्ण
रेड रोज की सृष्टि तिवारी ने महिला 100 मी.बटरफ्लाई स्ट्रोक के साथ 100 मी.फ्री स्टाइल और 200 मी.व्यक्तिगत मिडले में भी पहला स्थान हासिल किया।

इसके साथ सिटी कॉलेज की ईशिता पाण्डेय ने 200 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोक व 50 मी. ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण जीतने के साथ 100 मी.फ्री स्टाइल में रजत पदक जीता।
आईटी कॉलेज की अविधा पंडित ने 100 मी.बैक स्ट्रोक व 400 मी.फ्री स्टाइल में पहला स्थान हासिल किया। केकेसी के ईशान रस्तोगी ने पुरुष 100 मी.बटरफ्लाई स्ट्रोक व 200 मी.व्यक्तिगत मिडले में स्वर्णिम सफलता हासिल की।
एमटी के दीपक प्रजापति ने 100 मी. फ्री स्टाइल व 50 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण जीते। इसके अलावा सीएमएस गोमतीनगर प्रथम के आद्विक कौशिक ने पुरुष 1500 मी.फ्री स्टाइल, एक्सीलिया के अंश खुराना ने पुरुष 200 मी.ब्रेस्ट स्ट्रोक, सीएमएस आरएन के शीतांशु गौतम ने पुरुष 100 मी.बैक स्ट्रोक, केवि सीआरपीएफ के अर्घोदीप विश्वास ने पुरुष 400 मी.फ्री स्टाइल ने भी स्वर्ण पदक जीते।



