Trending

स्वतंत्रता दिवस टेनिस चैंपियनशिप : यश एकल चैंपियन, अनुरुद्ध- तनुज युगल विजेता

लखनऊ। यश वर्मा ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वतंत्रता दिवस टेनिस चैंपियनशिप में एकल का खिताब जीत लिया।
लामार्टिनियर एसडीएस टेनिस अकादमी के टेनिस कोर्ट पर खेले गए टूर्नामेंट में अनिरुद्ध कुमार व तनुज शर्मा युगल चैंपियन बने।

आयोजन सचिव गोपाल बिष्ट ने बताया कि एकल फाइनल में यश वर्मा ने शोभित टंडन को 7-1 से हराया। इससे पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में यश वर्मा ने राहुल प्रजापति को 7-0 से और शोभित टंडन ने अनुज कुमार को 7-5 से हराया था।
इसके साथ युगल फाइनल में अनुरुद्ध कुमार व तनुज शर्मा ने यश वर्मा व अनुज कुमार को 9-3 से हराकर खिताब जीता।

Related Articles

Back to top button