Trending

दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश की 16 नंबर की जर्सी रिटायर

हॉकी इंडिया ने महान गोलकीपर पी.आर. श्रीजेश द्वारा पहनी गई 16 नंबर की जर्सी को रिटायर करने का ऐलान किया है। यह फैसला हाल ही में खत्म हुए परिस ओलंपिक में भारत को लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाले श्रीजेश की सेवानिवृत्ति के बाद लिया गया है।

@TheHockeyIndia

श्रीजेश के सम्मान में आयोजित एक समारोह के दौरान हॉकी इंडिया महासचिव भोला नाथ सिंह ने श्रीजेश की जर्सी को रिटायर करने का ऐलान किया। श्रीजेश को जूनियर राष्ट्रीय टीम का कोच नियुक्त किया गया है, जहां वह भारतीय गोलकीपरों की अगली पीढ़ी को तैयार करने की जिम्मेदारी संभालेंगे।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “16 नंबर की जर्सी जूनियर टीम में रहेगी और श्रीजेश अगले श्रीजेश को तैयार करेंगे जो वह यह जर्सी पहनेगा।

पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम ने कई बार शानदार हॉकी खेली; ऐसा प्रदर्शन जिसने उन्हें ऑस्ट्रेलिया को 3-2 से हराने में मदद की, ग्रेट ब्रिटेन के खिलाफ एक सदस्य कम होने के बावजूद उन्होंने 40 मिनट से अधिक समय तक बचाव किया और पेनल्टी शूटआउट के लिए मजबूर किया और श्रीजेश की वीरता से 4-2 से जीत दर्ज की। हॉकी इंडिया ने श्रीजेश को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह का आयोजन किया था।

Related Articles

Back to top button