भारतीय क्रिकेटर शाहबाज अहमद ने डॉ. शाइस्ता अमीन से किया निकाह
भारतीय क्रिकेटर शाहबाज अहमद ने अपने विवाह का रिसेप्शन दिया। उन्होंने भारत के लिए भी 3 वनडे और 2 टी20 खेले हैं। वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं।

शहबाज ने कश्मीरी लड़की से शादी की है, जिनका नाम डॉ. शाइस्ता अमीन है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि, “मेरी शादी 6 अगस्त को हुई थी। आज रिसेप्शन है।
उन्होंने करियर पर बात करते हुए बताया, “भगवान की कृपा से, मैं अब तक आईपीएल और इंडिया के लिए खेल चुका हूं। भारत में इस समय खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं दी जा रही हैं। इस समय पेरिस ओलंपिक में भारत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।
जीवनसाथी के लिए संदेश देने की बात पर उन्होंने कहा कि, “मुझे उनके साथ अच्छे से जिंदगी गुजारनी है, और हमें एक-दूसरे का साथ देना है।
शाहबाज आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज और बाएं हाथ के गेंदबाज शाहबाज को स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी एक उभरते हुए खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है।



