लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, निजी स्कूली वैन के पलटने से 6 बच्चे घायल
लखनऊ : राजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में स्कूली वैन में सवार 12 बच्चों में से दो की हालत गंभीर है. कुछ बच्चों को मेदांता हॉस्पिटल व कुछ को लोहिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, बताया जा रहा है कि हादसे में स्कूली वैन और थार में भी टक्कर हो गई.
पुलिस उपायुक्त दक्षिणी तेज स्वरूप सिंह ने बताया कि थाना सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हादसा हुआ है. शहीद पथ पर प्लासियो मॉल के पास निजी स्कूली वैन हादसे का शिकार हुई है. स्कूली वैन सीएमएस गोमतीनगर विस्तार जा रही थी. स्कूली वैन का टायर फटने से डिवाइडर से टकरा गई जिससे हादसा हुआ है. वैन में 12 बच्चे सवार थे जिसमें 6 घायल हो गए हैं. घायल बच्चों को अलग-अलग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बच्चों में कुछ को मेदांता तो कुछ को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्रा आराध्या यादव, माही मौर्या का इलाज मेदांता में चल रहा है, वहीं नंदनी (9) को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र अर्थ कनौजिया (16) को सिर में हल्की चोट आई है. छात्र सार्थक शुक्ला (15) घायल हुआ है, वहीं छात्र आशुतोष गुप्ता (15) को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. छात्र आराध्य को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. इस मामले में बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि काफी वर्षों से यही ड्राइवर बच्चों को स्कूल लाने का काम करता है. ड्राइवर से कोई शिकायत नहीं है.
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया : लखनऊ में शुक्रवार को हुए सड़क हादसे कामुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए.