Trending
पेरिस ओलंपिक: एचएस प्रणय पर जीत से लक्ष्य सेन अंतिम आठ में
लक्ष्य सेन ने ला चैपल एरिना में अखिल भारतीय राउंड ऑफ 16 मुकाबले में एच.एस. प्रणय को 21-12, 21-6 से हराकर पेरिस ओलंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
पहला गेम 21 मिनट में जीतने के बाद सेन ने दूसरे गेम को जीतते हुए प्रणय को धूल चटा दी। क्वार्टर फाइनल में सेन का सामना चीनी ताइपे के 12वें वरीय चोउ टिएन चेन से होगा, जो राउंड ऑफ 16 में जापान के कोडाई नाराओका को हराकर अंतिम आठ में पहुंचे थे।
सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हार गए, उन्हें मौजूदा विश्व नंबर 3 मलेशिया के आरोन चिया और सोह वूई यिक के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार मिली। आज कुछ देर बाद पीवी सिंधु महिला एकल राउंड ऑफ 16 में चीन की ही बिंज जियाओ के खिलाफ खेलेंगी।