Trending
पेरिस ओलंपिक : सेमीफाइनल में हार के साथ शीर्ष रैंकिंग इगा स्वियातेक बाहर
पेरिस ओलंपिक की महिला टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में शीर्ष रैंकिंग पर काबिज इगा स्वियातेक चीन की झेंग किनवेन से हारकर बाहर हो गईं। झेंग ने पिछले पांच साल में चार फ्रेंच ओपन खिताब जीतने वाली स्वियातेक को 6-2, 7-5 से हराया।
स्वियातेक के लिए यह करारा झटका था। डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज झेंग जनवरी में आस्ट्रेलियन ओपन में उपविजेता रहीं थीं।
शनिवार के स्वर्ण पदक मैच में झेंग का सामना क्रोएशिया की 13वीं वरीयता प्राप्त डोना वेकिच और स्लोवाकिया की गैर वरीय अन्ना करोलिना श्मीडलोवा के बीच मुकाबले की विजेता से होगा।