इस दिन करें राहु-केतू के उपाय, राहु को शांत करने का खास है यह समय

  • राहु और केतू छाया ग्रह हैं। अगर ये दोनों ग्रह आपके जीवन में बढ़िया चल रहे हैं, तो आपकी लाइफ में राजयोग आ सकता है, वहीं अगर राहु और केतु खराब हैं, तो आपके जीवन में कई परेशनियां रहेंगी।

ज्योतिष के अनुसार राहु और केतू छाया ग्रह है। जब ये दोनों ग्रह लाइफ में अच्छे होते हैं, तो लाइफ में राजयोग आ जाता है। वहीं, अगर राहु और केतू खराब हैं, तो आपके जीवन में कई परेशानियां चलती रहती है। इन दोनों रहस्यमी ग्रहों की कुंडली में खराब स्थिति के कारण व्यक्ति को बहुत ही डर लगता है। व्यक्ति कल्पनाओं में खोया रहता है। किसी भी चीज का फैसला नहीं ले पाता है। परेशानियों से जूझते रहते हैं। अगर आपके जीवन में राहु अच्छा है तो आपकी लाइफ में सब कुछ अच्छा होगा। आप विदेश यात्रा करेंगे, टेक्नोलॉजी के एरिया में आप आगे निकलेंगे। करियर में सफलता मिलती है। ज्योतिष के अनुसार 9 अगस्त का दिन राहु से जुड़े खास उपाय करने से राहु शांत हो जाता है।

9 अगस्त 2024 को क्या है?

हर साल शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नाग पंचमी का पर्व मनाया जाता है। नाग पंचमी सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 9 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। उदया तिथि की अनुसार, नाग पंचमी 9 अगस्त को है। पंचांग के अनुसार सावन माह के शुक्ल पक्ष की नवमी 8-9 अगस्त को देर रात 12:36 बजे शुरू होगी और 10 अगस्त को देर रात 3.14 बजे समाप्त होगी। वहीं, 9 अगस्त को नाग पंचमी मनाई जाएगी। अगर आप कालसर्प दोष दूर करने के लिए भगवान शिव का पूजन करें और महामृत्युंजय का जाप जरूर करें। इस दिन आप गंगाजल में काले तिल मिलाकर भगवान शिव का अभिषेक करें। इसके साथ ही आप किसी पवित्र नदी में चादी या तांबे से बना नाग-नागिन का जोड़ा भी प्रवाहित कर सकते हैं या फिर शिवलिंग पर भी अर्पित कर सकते हैं।

इन उपायों का करें पालन

नाग पंचमी के दिन राहु-केतू को सही करने के लिए नाग पंचमी पर तुलसी का पौधा लगाएं। कहा जाता है कि इस दिन पौधा लगाकर सेवा करने से राहु शांत होते हैं। आप चाहे तो पीपल के पेड़ के नीचे एक मिट्टी का सांप बनाकर रख आएं। 

Related Articles

Back to top button